स्कूल में सजा मिलना एक स्टूडेंट के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन ब्रिटेन में एक 11 साल की बच्ची ने अपने टीचर्स को इस मुद्दे पर नसीहत दे डाली. बच्ची ने लिखा कि टीचर्स के द्वारा दी जाने वाली सामूहिक सजा, युद्ध अपराध है. बच्ची का यह पोस्ट उसके पिता ने ट्वीट किया है, जिसके बाद यह वायरल हो रहा है.
दरअसल, स्कूल में फीडबैक के दौरान यह पूछा गया कि उनके टीचर और क्या बेहतर कर सकते हैं? जिसके बाद एवा ने लिखा कि 'स्टूडेंट को सामूहिक सजा नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह उन लोगों के साथ अन्याय होता है जिन्होंने कुछ गलत नहीं किया होता और 1949 के जिनेवा संधि के तहत यह युद्ध अपराध है.' बता दें कि जिनेवा संधि अंतरराष्ट्रीय संघर्षों के दौरान युद्ध अपराधों और युद्ध बंदियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार से संबंधित है.
My daughter actually submitted this feedback at school. Not sure if I should ground her or buy her ice cream... pic.twitter.com/4v8Gjb9riv
— Mason Cross (@MasonCrossBooks) May 25, 2017
एवा के पिता ने ट्विटर पर अपनी बेटी की इस मासूमियत भरी बात को शेयर किया तो एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया और उन्हें अपनी सलाह भी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'मेरी बेटी ने स्कूल में अपने फीडबैक में वास्तव में यह बात लिखी है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसके लिए उसे सजा दूं या उसे आइसक्रीम खरीद कर दूं.'
खिलाई आइसक्रीम
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद लोगों ने बच्ची के पिता को सलाह दी, कि उन्हें उसे आइसक्रीम खिलाने चाहिए. बाद में पिता ने अवा के फोटो के साथ एक और ट्वीट किया जिसमें वह अपने दोनों हाथों में आइसक्रीम पकड़े नजर आ रही है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'लोगों ने अपनी बात कह दी है।'
The people have spoken. pic.twitter.com/lW2n3sd7Nq
— Mason Cross (@MasonCrossBooks) May 25, 2017