प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाद पश्चिम बंगाल का रुख किया और वहां तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास की दीवार बनी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को पश्चिम बंगाल में आने से डर लगता है, नए उद्योग बंगाल में लग नहीं रहे हैं और जो उद्योग हैं उन पर ताला लग रहा है.