कोलकाता में आधी रात से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. उत्तर कोलकाता और दक्षिण कोलकाता की कई सड़कें पानी में डूब गई हैं. सेंट्रल एवेन्यू, ठनठनिया और बड़ाबाजार जैसे मुख्य इलाकों में भारी जलभराव देखा जा रहा है. सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है और कई गाड़ियां बंद हो गई हैं. ऑफिस जाने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.