कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना ने राज्य के मेडिकल जगत में फैले भ्रष्टाचार को उजागर किया है. अब पश्चिम बंगाल से एक ऑडियो क्लिप सामने आई है जो मेडिकल प्रोफेशन में 'थ्रेट कल्चर' को दिखाती है. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दावा किया जा रहा है कि ऑडियो क्लिप में डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास एक इंटर्न डॉक्टर को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. डॉ. बिस्वास को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी का करीबी माना जाता है. वह आईएमए का भी हिस्सा थे.
रजिस्ट्रेशन रद्द करने की धमकी
ऑडियो क्लिप में डॉ बिस्वास एक इंटर्न डॉक्टर को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर वह अपने कॉलेज में डीएसओ का समर्थन करता है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कथित तौर पर उसे कॉलेज के बाहर राजनीति करने का निर्देश भी दिया. निर्देशों का पालन न करने पर इंटर्न डॉक्टर को परेशान किए जाने की धमकी भी दी गई थी.
वायरल ऑडियो को बताया एआई इंजीनियरिंग
सूत्रों का दावा है कि यह घटना एक साल पहले हुई थी. हालांकि, डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास ने अपने खिलाफ लगाए गए इस आरोप से इनकार किया है और कहा कि वायरल ऑडियो एआई द्वारा बनाया गया है.
डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास भी सीबीआई की जांच के दायरे में हैं क्योंकि विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने दावा किया है कि आरजी कर अस्पताल में घटना के बाद उन्हें अपराध स्थल पर देखा गया था. हालांकि, डॉ. बिस्वास ने अपराध स्थल पर अपनी मौजूदगी से इनकार किया है.
प्रदर्शन के दौरान एक लड़की के साथ छेड़छाड़
कोलकाता में रविवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. एक व्यक्ति द्वारा प्रदर्शनकारी लड़कियों में से एक के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई. यह घटना मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्रॉसिंग के पास की है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शख्स मौके से फरार होते देखा गया. कोलकाता पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर की है.