दुर्गापुर में MBBS की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को बताया कि दु्र्गापुर गैंगरेप मामले में पुलिस टीम ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयार की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान शेख शफीकुल के रूप में हुई है.
पुलिस हिरासत में भेजे तीन आरोपी
पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले शनिवार को तीन आरोपी अपू बौरी (21 वर्ष), शेख फिरदौस (23 वर्ष) और शेख रियाजुद्दीन (32 वर्ष) को शनिवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद रविवार को चौथे आरोपी शेख नसीरुद्दीन (24 वर्ष) को रविवार को गिरफ्तार किया गया जो घटनास्थल से भागने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक का मालिक है. अब पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपी पकड़े जा चुके हैं, हालांकि दो अन्य संदिग्ध अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया गया था, जहां से अदालत ने उन्हें दस दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
मेरी बेटी की जान को खतरा
इससे पहले पीड़िता के पिता ने ओडिशा सरकार से अपनी बेटी को इलाज के लिए बंगाल से भुवनेश्वर शिफ्ट करने की अपील की थी. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में मेरी बेटी की जान को खतरा है, क्योंकि अब उसी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से फोन पर बातचीत करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी से अपील करता हूं कि मेरी बेटी को भुवनेश्वर ट्रांसफर करने में मदद करें. मुझे डर है कि उसकी जान को खतरा हो सकता है.' छात्रा के पिता ने कहा कि परिवार को पश्चिम बंगाल में असुरक्षित महसूस हो रही है और वे किसी पर भी भरोसा करने से डरते हैं.
उन्होंने आगे बिना किसी का नाम लिए कहा कि वह मेरी बेटी को मार डालेंगे, क्योंकि अब उसकी स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन उसकी जान को खतरा बरकरार है. मैं उन पर भरोसा नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि मैं दुर्गापुर में छिपा हुआ हूं, जबकि मेरी पत्नी जो डायबिटीज की मरीज है, अस्पताल में बेटी के बिस्तर के पास खड़ी है.