संभल हिंसा मामले में मुख्यमंत्री को 450 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी गई है. समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इस सरकार के कार्यकाल में इतनी बड़ी इंटेलिजेंस लीकेज कैसे संभव हो सकी और इससे हुई जान-माल की हानि पर भी सवाल जरूरी है. उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि एक अघोषित कर्फ्यू के बावजूद हिंसा फैल गई.