अयोध्या में आज राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना हो रही है, जिसमें राजा राम का राजसी वैभव दिखेगा. इस दौरान, अयोध्या भजन-कीर्तन से गूंज रही है. आजतक पर सुनिए 'राम को देखकर श्री जनक नंदिनी' भजन.