बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक लोग इस समय इजरायल में हो रहे हवाई हमलों के बीच भी रह रहे हैं. उनके परिवार के लोग बेहद चिंतित हैं, हालांकि इनका कहना है कि वे सुरक्षित हैं और इजरायली अलर्ट सिस्टम की मदद से उन्हें खतरे की जानकारी मिल जाती है. इस स्थिति के बावजूद, परिवार की चिंता बढ़ती ही जा रही है.