उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रयागराज, वाराणसी, इटावा और चंदौली में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इटावा के चकरनगर तहसील में चंबल नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है, जिससे आधा दर्जन गांव के सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं. घाट और मंदिरों में भी पानी भर गया है. हथनीकुंड और कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में वृद्धि हुई है.