उत्तर प्रदेश की राजनीति में गरमागरम बहस जारी है. समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने सदन में योगी आदित्यनाथ की अतीक अहमद पर कार्रवाई की तारीफ की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. समाजवादी पार्टी इसे अनुशासनहीनता बता रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी इसे पिछड़े वर्ग की महिला का अपमान कह रही है.