उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक युवक द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यह टिप्पणी कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच हुए हालिया विवाद के संदर्भ में की गई थी. अब पुलिस ने आरोपी युवक अमरेश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमीरा निवासी अमरेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा था. यह वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया.
सपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं ने मदनपुर थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 356(3), 352 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया.
पहले मांगी माफी, फिर हुई गिरफ्तारी
मामला बढ़ने पर अमरेश त्रिपाठी का एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह अपने बयान पर माफी मांगते हुए नजर आया. उसने कहा कि उससे गलती हो गई और वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएगा. बावजूद इसके, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और 28 जुलाई को अमरेश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस की कार्रवाई जारी
मदनपुर थाने के अधिकारियों के अनुसार, मामला अभी पुलिस जांच के अधीन है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ व अपमानजनक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.