बसपा नेता और मीट माफिया याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस बड़ी एक्शन की तैयारी में है. पुलिस याकूब कुरैशी की 31.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क करेगी. मेरठ के डीएम ने कुर्की का आदेश जारी किया है और सीओ किठौर को संपत्ति का प्रशासक बनाया गया है. 1 साल से याकूब कुरैशी की संपत्ति जब्तीकरण की चर्चाएं थीं.
मेरठ पुलिस ने बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे को जनवरी में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उस पर इनाम घोषित था.
खराब मीट भेजते थे विदेश
31 मार्च 2021 को मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन किया जा रहा था. खराब मीट पैक करके विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने करोड़ों का मीट फैक्ट्री से बरामद किया था, जिसके बाद याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में 10 लोग उसी समय गिरफ्तार कर लिए गए थे, जबकि याकूब एंड फैमिली फरार हो गई थी. पुलिस ने इस परिवार पर गैंगस्टरएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
विवादों में रहा है याकूब कुरैशी
उत्तर प्रदेश की राजनीति में याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा नाता रहा है. याकूब कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. उस समय भी इस नेता ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2006 में एक विवादित कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने मेरठ में यह घोषणा की थी.