उत्तर प्रदेश के बलिया और मुजफ़्फरनगर जिलों में रविवार को तेज बारिश के बीच दो दर्दनाक हादसे सामने आए हैं. बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही दो अन्य लोग झुलस गए. वहीं, मुजफ़्फरनगर में भारी बारिश के चलते तीन वर्षीय एक बच्चा तेज बहाव वाले नाले में बह गया.
दरअसल, बलिया जिले की घटना में संतोष सोनी (पेशे से स्वर्णकार) अपने साथी दीना राजभर और लल्लन चौहान के साथ एक पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीना और लल्लन गंभीर रूप से झुलस गए. सहतवार थाना प्रभारी मूल चंद्र चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: मवेशी चराने जंगल गए 4 बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली, सभी की मौत... यूपी के कौशांबी की घटना
वहीं, मुजफ़्फरनगर जिले के शेरनगर गांव में भारी बारिश के बीच घर के बाहर खेल रहा तीन वर्षीय लविश पुत्र राहुल अचानक फिसलकर पास के नाले में गिर गया. नाले में तेज बहाव होने के कारण वह कुछ ही पलों में बह गया.
जिला फायर अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और बच्चे की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है. गांव के प्रधान मोहम्मद इकराम ने बताया कि घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और प्रशासन की टीम मौके पर डटी हुई है.