मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई गांव में पांच महीने पहले हुई 22 वर्षीय युवक मुरसलीन की संदिग्ध मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मुरसलीन के हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, 18 फरवरी को मुरसलीन की मौत पर उसकी पत्नी सायबा ने पुलिस को बताया था कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित था और गलत दवा लेने के कारण उसकी मौत हुई. हालांकि, उस वक्त मुरसलीन के परिजनों ने इस दावे को नकारते हुए पत्नी सायबा और उसके पड़ोसी नाजिम पर प्रेम संबंध और साजिश के तहत जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: 8 साल में यूपी पुलिस... एनकाउंटर में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में मेरठ टॉप
परिजनों का आरोप था कि मुरसलीन पेशे से ड्राइवर था और अक्सर घर से बाहर रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी सायबा के नाजिम से अवैध संबंध बन गए थे. जब मुरसलीन को इस बारे में पता चला तो उसने विरोध किया, जिसके बाद सायबा और नाजिम ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया था. अब पांच महीने बाद बिसरा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें स्पष्ट हुआ कि मुरसलीन की मौत जहर से हुई थी. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को सायबा और नाजिम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
प्रेमी नाजिम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि पत्नी सायबा फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. इस मामले में मेरठ एसपी (देहात) राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है. जल्द ही आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.