scorecardresearch
 

UP: हैंडपंप में पानी भरने को लेकर चले लात-घूसे, दबंगों ने महिलाओं को भी पीटा, Video

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैयद सरावां गांव में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. गुरुवार सुबह शुरू हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं. कई लोग घायल हुए हैं. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
 वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए. इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है.

मामला चरवा थाने के हिंगवाही मजरा सैयद सरावां गांव का है. यहां गुरुवार की सुबह हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली देने लगे और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में महिलाएं भी शामिल हैं. इस मारपीट में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

ये भी पढ़ें- कौशांबी में जच्चा-बच्चा की मौत से हड़कंप, DM के आदेश पर अस्पताल सील

मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसका वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मारपीट का वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. सैयद सरावां गांव के करन सिंह की पत्नी बिट्टन देवी का आरोप है कि गुरुवार सुबह वह हैंडपंप पर पानी भरने गई थी. इसी बीच पड़ोसी अपने परिवार के साथ हैंडपंप पर पानी भरने पहुंच गया.

Advertisement

देखें वीडियो...

उसने पहले तो पानी भरने के लिए रखी उसकी बाल्टी फेंक दी. इसके बाद गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले में DSP ने कही ये बात

मामले में डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग मारपीट कर रहे हैं. जांच में पता चला है कि मारपीट पानी भरने को लेकर हुई है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement