scorecardresearch
 

दो युवकों ने तोड़ा Pitbull का जबड़ा, ऑपरेशन में खर्च हुए 55 हजार

दो लोगों ने पड़ोसी के पिटबुल डॉग को डंडे से इतना मारा की उसका जबड़ा टूट गया. कुत्ते के इलाज में हजारों का खर्चा आया है. दो युवकों पर कुत्ते से हमला किया था. इस वजह से नाराज युवकों ने पड़ोसी के घर में घुसकर कुत्ते पर हमला किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

यूपी के गाजियाबाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दो लोग पिटबुल डॉग को बुरी तरह से लाठी-डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि पड़ोसी के पिटबुल ने उन लोगों पर हमला किया. वहीं, कुत्ते पर हमले के बाद पड़ोसी के परिवार के लोग चीखते नजर आ रहे हैं.

डॉग पर हमला उस वक्त किया गया जब वह खाट पर सो रहा था. वीडियो में कुत्ते के मुंह से खून ही खून निकलता नजर आ रहा है. मामले में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है.

दरअसल, घटना 24 अप्रैल (सोमवार) को हुई थी. ग़ाज़ियाबाद में रहने वाले नोमान और अब्दुल रशीद ने अपने पड़ोसी के घर में पले पिटबुल डॉग पर लाठी-डंडे से जमकर वार किए. उनका कहना था कि पिटबुल ने उन पर हमला किया था. पिटबुल घर के आंगने में बिछी चारपाई पर सो रहा था. इसी समय नोमान और अब्दुल रशीद पहुंचे और लाठी-डंडे से पिटबुल पर टूट पड़े.

घटना को जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि पिटबुल खून से लथपथ खाट पर बेसुध सा पड़ा हुआ है. उसके मूंह से खून की वह रहा है. वहीं, नोमान और अब्दुल रशीद हाथ में डंडा लिए हुए हैं. पड़ोसी परिवार के लोग उनका वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं तो दोनों उन लोगों पर भी डंडे से हमला करते हैं. 

Advertisement

जबड़ा टूटा, सर्जरी में लगे 55 हजार रुपये

सामने आया है कि लाठी-डंडे से पीटे जाने के कारण पिटबुल का जबड़ा टूट गया है. उसके इलाज में 55 हजार रुपये खर्च हो गए हैं. पिटबुल के मालिक ने नोमान और अब्दुल रशीद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, नोमान और अब्दुल रशीद ने भी पड़ोसी पर केस दर्ज कराया है. फिलहाल इस मालमे में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.

Advertisement
Advertisement