शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर, कांच की बोतल से हमला किया. तनाव को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. मामला यूपी के झांसी जिले की मोठ तहसील का है.
दरअसल, जिले की मोठ तहसील के मदारगंज मोहल्ले में मुस्लिम परिवार के यहां शादी का प्रोग्राम था. इस दौरान वहां पर लगे डीजे पर 'बाप तो बाप होता है...' गाना बजाया जा रहा था. गाने के बोल से दूसरे मुस्लिम लोगों को परेशानी हुई. उन लोगों ने शादी वाले घर में जाकर ऐसा गाना बजाने से मना किया.
दोनों पक्षों के बीच गाने को लेकर शुरू हुआ मुंहबाद हाथापाई पर पहुंच गया और फिर दोनों पक्षोंं की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और दोनों गुटों को शांत कराया.
पुलिस का कहना है कि गाने को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था. पुलिस का कहना है कि हमले में एक युवक घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नगर निकाय चुनाव को लेकर थी रंजिश
सामने आया है कि हाल ही में यूपी में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान दोनों मुस्लिम पक्षों के बीच तनातनी हो गई थी. शादी समारोह में गाने के बोल को लेकर दूसरे पक्ष को आपत्ति थी. मना करने के बाद भी जब गाना बजाने वाला पक्ष नहीं माना तो फिर दोनों के बीच विवाद हो गया. घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा फैला हुआ है.