scorecardresearch
 

लखनऊ के इस इलाके में टाइगर का आतंक, नीलगाय का किया शिकार, अब किधर बढ़ा?

वन विभाग ने लोगों को रात में न निकलने की सलाह दी है. मंगलवार सुबह खेतों में काम करते हुए कई लोगों ने टाइगर को देखने का दावा किया है. इसलिए खेतों में काम करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
लखनऊ के गांवों में टाइगर का आतंक
लखनऊ के गांवों में टाइगर का आतंक

लखनऊ शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर रहमान खेड़ा गांव में बाघ (टाइगर) दिखाई देने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. पिछले कुछ दिनों से रहमान खेड़ा के कटौली गांव के खेतों और बागों में टाइगर देखने की चर्चा तब शुरू हुई जब स्थानीय लोगों ने टाइगर के फुटमार्क देखें. इस बीच टाइगर ने इलाके में दो नील गायों का शिकार भी कर डाला. तभी से आसपास से कई गांववालों में खौफ पैदा हो गया है. फिलहाल, वन विभाग की टीम खोजबीन में लगी हुई है. उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है. दावा किया जा रहा है कि टाइगर ग्रामीण एरिया में जंगलों के पास ही कहीं हो सकता है. शहरी क्षेत्र में आने के आसार कम हैं. 

टाइगर की लोकेशन खतौली गांव के आसपास बताई जा रही है. वहीं, वन विभाग ने उसके फुटमार्क के आधार पर एक वयस्क टाइगर होने की पुष्टि की है. उसकी तस्वीर भी सामने आई है. फिलहाल, विभाग ने लोगों को रात में न निकलने की सलाह दी है. मंगलवार सुबह खेतों में काम करते हुए कई लोगों ने टाइगर को देखने का दावा किया है. इसलिए खेतों में काम करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

बताया जा रहा है कि टाइगर रात में शिकार कर रहा है, दो नील गायों को मार चुका है, इंसानों पर भी अटैक कर सकता है. ऐसे में वन विभाग ने पेट्रोलिंग के लिए चार टीमें लगाई हैं. 12 ट्रैप कैमरे और थर्मल ड्रोन के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है. पिंजरे भी लगाए गए हैं. खतौली गांव के स्कूल को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.  

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाघ की दहशत के कारण वे अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे बाघ को देखकर पैनिक न हों और तुरंत वन विभाग को सूचित करें. बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में चारों ओर पिंजरे लगाए गए हैं. बाघ को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है. 

ड्रोन से निगरानी

बाघ ने ली नीलगाय की जान

बीते दिनों बाघ ने काकोरी के हलुवापुर गांव में रमेश मिश्रा के आम के बाग में एक नीलगाय पर हमला कर उसे मार डाला. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई. वन विभाग ने इलाके के निवासियों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. बाघ को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण समूह में रहें, अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं और बाघ की जानकारी तुरंत विभाग को दें. वन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने बेहता नाले के पास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement