scorecardresearch
 

'कथा कहने का हक सिर्फ ब्राह्मण को', इटावा मामले पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इटावा की घटना पर कहा कि सार्वजनिक कथा कहने का अधिकार सिर्फ ब्राह्मण को है. उन्होंने अखिलेश यादव पर धोखाधड़ी करने वालों को सम्मानित करने का आरोप लगाया. कावड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि कच्चा अनाज किसी भी जाति-धर्म से खरीदा जा सकता है. वहीं बिहार चुनाव में हर विधानसभा से गऊ के नाम पर निर्दलीय प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

Advertisement
X
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इटावा में गैर-ब्राह्मण कथावाचकों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से कथा कहने का अधिकार सिर्फ ब्राह्मण को है. उनके अनुसार शास्त्रों के अनुसार सभी जातियों को कथा सुनाने के लिए ब्राह्मण ही उपयुक्त हैं.

इटावा में कथावाचक मुकुटमणि और संत कुमार यादव को कथित रूप से ब्राह्मण बनकर कथा कहने के कारण गांव वालों ने अपमानित किया. इस पर शंकराचार्य ने कहा कि अपनी जाति छिपाकर कथा कहना गलत है. अगर कोई ब्राह्मणों के बीच जाकर ब्राह्मण बनकर कथा कहेगा, तो यह धोखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मामला धोखाधड़ी का है, तो पुलिस में 419-420 के तहत मामला दर्ज कराया जाना चाहिए था.

कथा कहने का अधिकार सिर्फ ब्राह्मण को

अखिलेश यादव द्वारा पीड़ित कथावाचकों को सम्मानित किए जाने पर शंकराचार्य ने कहा कि जाति के नाम पर अपराध को नहीं छुपाया जा सकता. कावड़ यात्रा मार्ग पर पकाया भोजन न खाने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि कच्ची चीजें किसी भी जाति से खरीदी जा सकती हैं, पर पकाया हुआ खाना शुद्धता के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है.

Advertisement

सभी जातियों को कथा सुनाने के लिए ब्राह्मण ही उपयुक्त

बिहार चुनाव को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि हर विधानसभा से एक निर्दलीय उम्मीदवार गऊ के मुद्दे पर उतरेगा. इन उम्मीदवारों को गऊ मतदाता वोट करेंगे ताकि यह साफ हो सके कि गाय भी एक राजनीतिक मुद्दा है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement