scorecardresearch
 

शामली में प्रशासन सख्त, बिना पहचान पत्र के नहीं मिलेगी कांवड़ यात्रा की इजाजत

शामली में कांवड़ यात्रा के दौरान गलत लोगों और कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. हरियाणा सीमा से आने वालों को अपने पहचान पत्र साथ रखने होंगे. बिना आधार, पैन, डीएल या आईडी के यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा के चलते यह सख्ती बरती जा रही है.

Advertisement
X
कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर (Photo: Screengrab)
कांवड़ियों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीएम और एसपी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि हरियाणा सीमा से आने वाले गलत लोगों और कांवड़ियों पर कड़ी नजर रखी जाए.

प्रशासन ने साफ कहा है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या नशेड़ी कांवड़ यात्रा में शामिल न हो. इसके लिए हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है. जिनके पास पहचान पत्र नहीं होंगे, उन्हें यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क

खासकर गलत लोगों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई गलत मंशा वाला व्यक्ति कांवड़ यात्रा में शामिल न हो सके. हरियाणा और शामली सीमा पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

साथ ही, प्रशासन ने यह भी कहा है कि श्रद्धालु सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को प्रेम से हटाएं और यमुना नदी में डुबकी लगाने से बचें. यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Advertisement

संदिग्ध व्यक्ति और नशेड़ी कांवड़ यात्रा में होने वालों पर नजर

शामली पुलिस का कहना है कि यह सख्ती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत की जा रही है, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement