उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का अटैक एक साथ देखने को मिल रहा है. बढ़ती ठंड के बीच नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नोएडा के सभी स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की अगले तीन दिनों तक रहेगी छुट्टी. यानि 3 जनवरी से 6 जनवरी तक छात्रों का अवकाश रहेगा. जिला प्रशासन ने निर्देश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों को दिया है.
अलीगढ़-आगरा में ठंड की वजह से स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और आगरा में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए स्कूलों को छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, गाजियाबाद और मथुरा में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. मथुरा में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सर्दी और कोहरे को देखते हुए सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में प्राइमरी से कक्षा आठ तक के समय में बदलाव किया है. प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूल सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 तक संचालित होंगे.