सहारनपुर के बड़कला फायरिंग रेंज में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान हुए धमाके में चार आर्मी जवान घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई जब रूटीन फायरिंग एक्सरसाइज चल रही थी.
अधिकारी ने कहा कि अचानक एक धमाका हुआ, जिसमें चार आर्मी जवान घायल हो गए. मिर्जापुर और बेहट से पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और घायल सैनिकों को बेहट प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले गईं.
यह भी पढ़ें: लाल किला ब्लास्ट से पहले आतंकियों ने कश्मीर में कहां की थी विस्फोटकों की टेस्टिंग? NIA जांच में खुलासा
खतरे से बाहर है सभी जवानों की हालत
जैन ने बताया कि घायल जवानों में से दो को उनकी गंभीर हालत के कारण बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल जवानों की पहचान सुरेश (45), पवित्र (35), दीपक (27) और प्रवीण (30) के रूप में हुई है. दीपक और सुरेश का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट वाले दिन स्टार्ट नहीं हो रही थी i20 कार, खेत में बने इस घर में रखा गया था 2553KG विस्फोटक, कई खुलासे
जैन ने बताया कि आर्मी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि चारों जवान सुरक्षित हैं और उन्हें सही मेडिकल ट्रीटमेंट मिल रहा है. धमाके के कारण का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच की जा रही है.