scorecardresearch
 

World Environment Day पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ रेलवे की मेगा ड्राइव, DDU रेल मंडल ने चलाया ये विशेष अभियान

भारतीय रेलवे द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मेगा ड्राइव चलाया जा रहा है. साथ ही वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान रेलवे द्वारा न सिर्फ जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है, बल्कि तमाम छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण और सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
पर्यावरण दिवस पर रेलवे का जागरूकता अभियान
पर्यावरण दिवस पर रेलवे का जागरूकता अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय रेलवे द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मेगा ड्राइव चलाया जा रहा है. साथ ही वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान रेलवे द्वारा न सिर्फ जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है, बल्कि तमाम छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण और सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. रेल यात्रियों के साथ-साथ आम लोगों को भी रेलवे द्वारा रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की तरफ से रेलवे कॉलोनी में एक तरफ जहां पौधरोपण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ रेल अधिकारियों कर्मचारियों और स्काउट गाइड के द्वारा जागरूकता रैली भी निकल जा रही है. विश्व पर्यावरण दिवस पर इस बार भारतीय रेलवे द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बिल्कुल बंद करने और अन्य प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग कम से कम करने के लिए तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की बात करें तो इस रेल मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इसके साथ ही रेलवे में सुरक्षित यात्रा करने के साथ रेलवे क्रॉसिंग को बंद रहने की दशा मे अनिधिकृत रूप से और लापरवाही पूर्वक क्रॉस न करने के साथ-साथ रेलवे ट्रैक के किनारे और रेलवे लाइन पर रील आदि न बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. 

Advertisement

नुक्कड़ नाटक के जरिए रेल यात्री और आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर आप किसी भी रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने पर जल्दबाजी में रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं या फिर रेलवे ट्रैक के किनारे या रेलवे ट्रैक पर रील्स आदि बनाते हैं तो आपकी जान के लिए खतरा हो सकता है.

उदय सिंह मीणा (DRM, DDU रेल मण्डल ) ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय रेलवे पर्यावरण को बचाने के लिए भरसक प्रयास करने में लगा हुआ है. इस मौके पर हम अपने डिवीजन में एक लाख पौधे लगा रहे हैं. यह भी हमने ध्येय लिया है कि हमें प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है. प्लास्टिक का पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ता है. हम बच्चों में, उनके परिवारों में एक अवेयरनेस देना चाहते हैं कि सबका कॉन्ट्रिब्यूशन चाहिए और हर कोई मिलकर इस उद्देश्यों को पूरा करने का कार्य करेंगे. तो प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में अक्सर रहेंगे और पर्यावरण की रक्षा करेंगे. पर्यावरण है तो हम हैं, हम अगर सांस ले रहे हैं तो अच्छा पर्यावरण रहेगा और पेड़ पौधे रहेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे.

नुक्कड़ नाटक से जागरूकता फैलाने की कोशिश

वीरज कुमार (रेल अधिकारी,DDU रेल मण्डल) ने कहा कि इस पर्यावरण दिवस पर हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है प्लास्टिक मुक्त भारत का. हम लोगों का यह अभियान 22 तारीख से शुरू हुआ था और आज 5 तारीख तक 15 दिनों तक लगातार चला है. हम लोग अभियान चला रहे हैं और हर जगह लोगों के बीच जाकर जागरुक कर रहे हैं. हमारी पूरी टीम हर स्टेशन हर स्टॉल पर हम लोग बता रहे हैं की सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करना है. लोग सफर करते हैं और सिंगल उसे बोतल को उसे करने के बाद फेंक देते हैं. ऐसे में अगर हम अपना बोतल करी करेंगे तो सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म कर सकते हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल का क्या दुष्प्रभाव होता है इसके लिए हम लोग सेमिनार आयोजित कर रहे हैं, नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं. हर स्टेशनों ने अपना अपना योगदान दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement