scorecardresearch
 

पंच को बनाया सरपंच, क्रिएटिविटी के चक्कर में कट गया कार मालिक का चालान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक शख्स को चालान जारी किया है, जिसने अपनी कार में क्रिएटिविटी करते हुए उसका नाम ही बदल दिया है. दरअसल, इस व्यक्ति की कार की फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन ले लिया.

Advertisement
X
इस कार का ही पुलिस ने चालान काटा है.
इस कार का ही पुलिस ने चालान काटा है.

दिल्ली-एनसीआर में अक्सर लोग अपनी गाड़ियों पर तरह-तरह की क्रिएटिविटी करते रहते हैं. यह लोग कभी गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखवा लेते हैं तो कभी कुछ और ही करते हैं. अब ग्रेटर नोएडा से एक गाड़ी में ऐसी ही एक क्रिएटिविटी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इसका फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. फोटो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए गाड़ी का चालान काट दिया है.

दरअसल, दिल्ली एनसीआर में लोग अपनी गाड़ी पर अपने शौक के मुताबिक अलग-अलग तरीके के क्रिएटिविटी जैसे काम करते रहते हैं. ताकि उनकी गाड़ी सड़क पर सबसे अलग लगे. ट्रैफिक पुलिस इस तरह नियमों का उलंघन करने पर चालान काटने की कार्रवाई भी करती है. ऐसा ही ग्रेटर नोएडा की एक गाड़ी के मालिक के साथ भी किया गया है.

क्रिएटिविटी दिखाते हुए लिखा दिया सरपंचजी

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक गाड़ी का फोटो सामने आया है, जिसमें टाटा पंच गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी दिखाते हुए गाड़ी के नाम के आगे सर और पीछे जी लगा दिया, यानी गाड़ी का पूरा नाम सरपंच जी कर दिया गया. गाड़ी ग्रेटर नोएडा इलाके में घूम रही थी किसी ने गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी देख गाड़ी का फोटो खींच लिया. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फोटो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फोटो ट्रैफिक पुलिस के पास भी पहुंच गया है, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 500 रुपए का चालान काट दिया है.

Advertisement

सीएम योगी ने दिए थे एक्शन लेने के आदेश

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाड़ी पर जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे होने पर एक्शन लेने का आदेश दिया है. इसे लेकर करवाई के आदेश के बाद नोएडा में भी इस पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फोटो वायरल होने के बाद इस गाड़ी का भी चालान काटा है. अबतक जिले में ऐसी हजारों गाड़ियों का चालान कट चुका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement