scorecardresearch
 

ट्रांसफर के बाद से PCS अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ, ज्वाइनिंग से गायब अफसर को योगी सरकार ने कर दिया सस्पेंड

PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह रिलीव होने के बाद से ही मोबाइल बंद करके चल रहे थे. माना जा रहा है कि वह बिजनौर या उसके आस-पास की ही तैनाती चाहते थे, इसलिए उन्होंने देवरिया ज्वाइन नहीं किया. जबकि सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति के तहत तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उनका ट्रांसफर किया गया था. अरविंद कुमार सिंह 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी बताए जाते हैं.

Advertisement
X
PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह
PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. शासन ने पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को निलंबित (Suspend) कर दिया है.

अरविंद कुमार सिंह को 30 मई 2025 को बिजनौर से देवरिया जिले में ADM (वित्त एवं राजस्व) के पद पर स्थानांतरित किया गया था. उन्हें 3 जून को बिजनौर के जिलाधिकारी द्वारा कार्यमुक्त भी कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नई तैनाती स्थल पर अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया. साथ ही, लगातार संपर्क से बाहर रहते हुए मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था.

देवरिया में बाढ़ का संकट, ADM का पद बना रहा खाली

देवरिया जिला उत्तर प्रदेश के संवेदनशील और बाढ़ग्रस्त जिलों में से एक है. यहां सरयू और राप्ती नदियों की वजह से हर वर्ष दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा बना रहता है. ADM (वित्त एवं राजस्व) का पद आपदा प्रबंधन, राहत कार्य, राजस्व नियंत्रण और वित्तीय योजनाओं के संचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.

Advertisement

देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शासन को पत्र भेजकर इस पद की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित किया था. पत्र में कहा गया कि लगभग 40 दिन से ADM का पद रिक्त है, जिससे बाढ़ प्रबंधन और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसके बावजूद अरविंद कुमार सिंह ने न तो नई तैनाती स्थल पर योगदान दिया और न ही कोई सूचना शासन को दी.

रिलीव होने के बाद मोबाइल भी बंद

सूत्रों के अनुसार, अरविंद कुमार सिंह रिलीव होने के बाद से ही मोबाइल बंद करके चल रहे थे. माना जा रहा है कि वह बिजनौर या उसके आस-पास की ही तैनाती चाहते थे, इसलिए उन्होंने देवरिया ज्वाइन नहीं किया. जबकि सरकार द्वारा स्थानांतरण नीति के तहत तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर उनका ट्रांसफर किया गया था. अरविंद कुमार सिंह 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी बताए जाते हैं. लंबे समय तक बिजनौर में ADM पद पर रहने के बाद उनका तबादला एक सामान्य प्रक्रिया के तहत किया गया था.

जिम्मेदारी से भागने पर होगी सख्त कार्रवाई

नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अधिकारी ने स्थानांतरण नीति की अवहेलना की है, और शासन के आदेशों की अनदेखी करना एक गंभीर प्रशासनिक अपराध है. सरकार ने यह संदेश भी दिया है कि ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी, चाहे वह कोई भी अधिकारी क्यों न हो. शासन के आदेशों की अवहेलना, पदभार ग्रहण से इनकार और आपदा प्रबंधन जैसे संवेदनशील कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अरविंद कुमार सिंह का इस तरह से ट्रांसफर के बाद नई पोस्टिंग को टालना, मोबाइल बंद रखना और किसी भी माध्यम से संपर्क में न आना एक तरह की जानबूझकर की गई प्रशासनिक उपेक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

अन्य अफसरों के लिए संदेश

योगी सरकार की इस कार्रवाई को नौकरशाही के भीतर एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि अब सिस्टम में लापरवाही, स्थानांतरण में आनाकानी या निजी पसंद के आधार पर नियुक्ति टालने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही से समझौता नहीं किया जाएगा, और सभी अधिकारियों को समय पर अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement