scorecardresearch
 

Noida के गार्डन गैलेरिया में पार्टी के दौरान दो पक्षों में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

UP के नोएडा में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित F बार में पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि लात-घूंसे चलने लगे, बोतलें फेंकी गईं. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी बीते साल यहां मारपीट की घटना हो चुकी है.

Advertisement
X
गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी के दौरान बवाल. (Video Grab)
गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी के दौरान बवाल. (Video Grab)

यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल में एक बार फिर बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि यहां नशे में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. ये पूरा मामला गार्डन गैलेरिया के F बार का बताया जा रहा है. यहां जमकर लात-घूंसे चले और शराब की बोतलें भी फेंकी गईं.

जानकारी के अनुसार, नोएडा में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में विवाद होने की खबर है. यहां मॉल में स्थित F बार में जमकर हंगामा हुआ. दावा किया जा रहा है कि मॉल में स्थित बार में पार्टी चल रही थी, उसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह झगड़ा इस कदर बढ़ा कि देखते ही देखते जमकर लात-घूंसे चलने लगे. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो के साथ ही दावा किया जा रहा है कि विवाद शराब के नशे में हुआ. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि बार में दो पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग मामले को शांत कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर मामले के बारे में जानकारी की रही है.

Advertisement

पहले भी हो चुकी है घटना, कर दी गई थी युवक की हत्या

बता दें कि गार्डन गैलेरिया में कुछ महीने पहले बाउंसरों के पीटने से एक युवक की मौत हो गई थी. यहां एक पार्टी के दौरान 35 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक बिहार के छपरा का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया था.

आरोप था कि बाउंसर्स ने बृजेश नाम के युवक को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई. मृतक बृजेश राय अपनी कंपनी द्वारा आयोजित पार्टी में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार में पहुंचे थे. वहां बार के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ये विवाद पैसों को लेकर हुआ था.

Advertisement
Advertisement