scorecardresearch
 

नोएडा में ड्रग तस्कर बन गया BCA स्टूडेंट, 1.5 करोड़ की चरस के साथ गिरफ्तार

नोएडा से एक बीसीए स्नातक युवक को 1.5 करोड़ रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि आरोपी अपने दोस्त के साथ पहाड़ी इलाकों से चरस खरीदता था और दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेच देता था.

Advertisement
X
एक करोड़ से ज्यादा की चरस के साथ गिरफ्तार युवक. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG)
एक करोड़ से ज्यादा की चरस के साथ गिरफ्तार युवक. (Photo: Bhupender Chaudhary/ITG)

उत्तर प्रदेश के नोएडा से मंगलवार को एक बीसीए स्नातक को लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की 3 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा में रह रहा है. उसे सेक्टर 58 पुलिस थाने की एक टीम ने गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम ने शुभम कुमार के कब्जे से 3 किलोग्राम चरस बरामद की. जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री की बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शुभम ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी वैभव कुमार पहाड़ी इलाकों से ड्रग्स खरीदते थे और उन्हें दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' की बड़ी सफलता, 6 करोड़ की चांदी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

साथी की तलाश में जुटी पुलिस

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) सुमित शुक्ला के मुताबिक उसने जल्दी अमीर बनने के लिए ड्रग्स की बिक्री से होने वाले मुनाफे को शेयर बाजार में निवेश करने की बात भी स्वीकार की है. शुभम के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दावा किया है कि अपने साथी के कहने पर प्रतिबंधित पदार्थ की डिलीवरी के लिए वह पहली बार नोएडा आया था. वैभव का पता लगाने और तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. जल्द ही वैभव को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement