उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी शनिवार को कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम नेता तौकीर रजा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ नेता दूसरे दलों के इशारे पर काम कर रहे हैं. मगर, मुस्लिम समाज समझ चुका है. उनके बहकावे में नहीं आएगा.
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि अब मुस्लिम भड़काने वाला नहीं है. पसमांदा मुसलमान इस बार पूरी तरह प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. अब मुस्लिम समझ चुका है कि योगी और मोदी सरकार उनके लिए काम कर रही है. तौकीर राजा पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि उनके पीछे कौन है. वो किसके इशारे पर काम कर रहे हैं.
बताते चलें कि बीते दिनों बरेली में IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया था. जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने की बात कही थी. इसके चलते हजारों लोग शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए थे.
'अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
इससे पहले तौकीर रजा ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा- 'तुम हमारे घर पर बुलडोजर चला दोगे तो क्या हम चुप बैठेंगे? अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे'.
'हम पर कोई हमला होता है तो हम उसे जान से मार दें'
'हमें कानून ने अधिकार दिया है कि अगर हम पर कोई हमला होता है तो हम उसे जान से मार दें'. इस दौरान रजा ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.