उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुर्का पहनी एक महिला के साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोपी ने महिला को अकेला देखकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और विरोध करने पर मौके से भाग निकला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ने एक अकेली महिला को देखकर उसके साथ गलत व्यवहार किया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी घबरा गया और तुरंत मौके से भाग निकला. भागते हुए उसकी तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह पूरा मामला थाना नागफनी क्षेत्र के कोठी वाली गली का बताया जा रहा है.
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस घटना से स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यह मामला काफी गरमा गया है, जहां कई लोग महिला सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन को घेर रहे हैं. मुरादाबाद पुलिस के X हैंडल से भी इस पर प्रतिक्रिया दी गई है, जिसमें कहा गया है कि थाना प्रभारी नागफनी को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे.
घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है, जब पीड़िता सामान लेकर घर लौट रही थी. तभी पीछे से आए एक युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़कर अश्लील हरकत की. मामले में एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही वो पुलिस की कस्टडी में होगा. सख्त एक्शन लिया जाएगा.