scorecardresearch
 

'प्रधानमंत्री को भी देर हो जाती है...' तेज स्पीड पर टोका तो ड्राइवर ने धकेल कर रौंद डाला

अमजद बुलेरो गाड़ी को तेजी से चला रहा था, जिस पर राजेश ने कहा कि आराम से चलो, प्रधानमंत्री को भी देर हो जाती है... इस पर अमजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गाली देने शुरू कर दी. राजेश ने उसे रोकने की कोशिश की. इस पर अमजद ने राजेश को चलती गाड़ी से धकेल दिया और रौंद कर मार डाला.

Advertisement
X
अमजद को गिरफ्तार किया गया
अमजद को गिरफ्तार किया गया

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में बुलेरो ड्राइवर अमजद द्वारा दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंद कर हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर लिया. विंध्याचल कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना के बाद आरोपी अमजद की तलाश कर रही थी. पुलिस अब अमजद से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत महोखर ग़ांव के पास कोलाही के रहने वाले राजेश धर दुबे अपने भतीजे की शादी से मिर्ज़ापुर शहर से वापस घर लौट रहे थे. परिजनों का आरोप है कि बुलेरो चालक अमजद ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को गाली दी, जिसका राजेश ने विरोध किया. इस पर राजेश और अमजद के बीच बहस हुई.

परिजनों का आरोप है कि विरोध जताने व बहस करने पर अमजद ने राजेश को बुलेरो से रौंद कर हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विंध्याचल कोतवाली में अमजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

घटना के समय बुलेरो गाड़ी में बैठे प्रत्यक्षदर्शी का कहना था, 'अमजद बुलेरो गाड़ी को तेजी से चला रहा था, जिस पर राजेश ने कहा कि आराम से चलो, प्रधानमंत्री को भी देर हो जाती है... इस पर अमजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गाली देने शुरू कर दी. राजेश ने उसे रोकने की कोशिश की.'

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, 'अमजद और राजेश में बहस हुई, इसी दौरान अमजद ने राजेश को गाड़ी से धक्का दे दिया, राजेश ने गाड़ी से बाहर निकलते वक्त शीशा पकड़ लिया और लटके रहे. अमजद गाड़ी रोकने की बजाए राजेश को घसीटते रहा और कुछ समय बाद उन्हें बुलेरो से रौंद दिया. फिर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.'

 

Advertisement
Advertisement