scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से उड़ान में देरी, लखनऊ एयरपोर्ट पर शिवराज सिंह को एक घंटे से ज्यादा करना पड़ा इंतजार

माइक्रोसॉफ्ट के साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के चलते पूरे विश्व में असर पड़ा है. एयरपोर्ट पर आने व जाने वाली उड़ानें काफी लेट रहीं और कुछ उड़ानों को निरस्त भी करना पड़ा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विमान एक घंटे से अधिक समय तक रनवे पर खड़ा रहा.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से फ्लाइट उड़ने में हुई देरी
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से फ्लाइट उड़ने में हुई देरी

माइक्रोसॉफ्ट के साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के चलते पूरे विश्व में असर पड़ा है. एयरपोर्ट पर आने व जाने वाली उड़ानें काफी लेट रहीं और कुछ उड़ानों को निरस्त भी करना पड़ा. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी आने व जाने वाली उड़ानों पर असर दिखाई पड़ा, जिसके चलते लखनऊ दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विमान एक घंटे से अधिक समय तक रनवे पर खड़ा रहा. 

शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आए थे. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो की उडान संख्या 6E 6008, 13:37 बजे उड़ान भरती है, जिसमें शिवराज सिंह भी सवार थे. बोर्डिंग कराने के बाद विमान करीब 1 घंटे से अधिक खड़ा रहा. इस दौरान विमान के उड़ने में देरी होने पर शिवराज सिंह चौहान यात्रियों से हाल-चाल लेते नजर आए. 

सूचना के मुताबिक, शिवराज का विमान करीब 15:27 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भर सका. इधर अहमदाबाद जाने वाला विमान 1:25 के बजाय 2:50 पर उड़ान भर सका. मुंबई जाने वाला विमान 1:30 के बजाय 2:40 पर उड़ान भर सका. दिल्ली जाने वाला उड़ान, 1:35 के बजाय 3:20 पर टेक ऑफ कर सका. गोवा जाने वाली उड़ान 2:35 के बजाय 3:35 पर उड़ान भर सका. विमान के लेट होने से परेशान यात्री राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर काफी परेशान दिखे.

Advertisement

बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट ने अपने X हैण्डल के जरिये यात्रियों को माइक्रोसॉफ्ट साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखा कि सभी यात्रियों से अनुरोध है कि समस्या को देखते हुए एयरपोर्ट आने से पहले अपनी अपनी एयरलाइंस के अधिकारियों के संपर्क में रहे और मोबाइल पर यात्रा से संबंधित मैसेज व नोटिफिकेशन देखने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचे. हम जल्द ही इस समस्या से निजात पा लेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement