उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित राणा स्टील पर गुरुवार को मेरठ की जीएसटी टीम ने छापेमारी की. इस दौरान राणा परिवार ने जीएसटी टीम के साथ बदसलूकी और अभद्रता करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. सूचना के बाद एसपी सिटी भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया था.
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मौके से पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद रहे कादिर राणा के परिवार की ही दो बेटियों साजिया और आयशा को भी गिरफ्तार कर लिया है.
राणा फैमिली की है राणा स्टील्स
बता दें कि राणा स्टील मुजफ्फरनगर के चर्चित राजनीतिक राणा परिवार की है. बताया जा रहा है कि मेरठ जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने अपनी टीम के साथ राणा स्टील पर छापेमारी की थी. इस दौरान राणा परिवार और उनके कर्मचारियों ने टीम के साथ गालीगलौज अभद्रता करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी. घटना के दौरान की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें शाहनवाज राणा और अन्य लोग टीम के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं.
एसपी सिटी ने क्या बताया?
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि डीजीजीआई मेरठ यूनिट की टीम द्वारा राणा स्टील पर रेड के दौरान बदसलूकी की गई, उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया और जो इनके अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की बदतमीजी की गई. इसके अलावा भीड़ द्वारा किए गए पथराव को लेकर थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
शाहनवाज राणा और अन्य महिला अभियुक्तों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है, इसमें जो यहां सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है. जो पूरा मामला हुआ है, उसमें किसने कैसे और किन वारदातों को अंजाम दिया है, उसकी पहचान की जा रही है.