scorecardresearch
 

जेल में बंद मीट कारोबारी और BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी की 9 करोड़ की संपत्ति जब्त 

जेल में बंद मीट कारोबारी और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की 9 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेरठ में जिस संपत्ति को सीज किया गया है, वो उसकी पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर है.

Advertisement
X
बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी (फाइल फोटो)
बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी (फाइल फोटो)

बीएसपी नेता और मीट माफिया याकूब कुरैशी की नौ करोड़ रुपये की संपत्ति को मेरठ जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि याकूब कुरैशी के शकरपुर गांव में नौ करोड़ रुपये की कीमत के दो प्लॉट जब्त कर लिए गए हैं. 

किठौर सीओ रूपाली रॉय ने बताया कि जब्त किए गए दोनों प्लॉट हाजी याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर थे. याकूब ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर ये संपत्ति बनाई थी. हाजी याकूब कुरैशी बीएसपी और सपा दोनों ही सरकार में मंत्री रह चुका है. फिलहाल वह सोनभद्र की जेल में बंद है और उसके दोनों बेटे इमरान और फिरोज जमानत पर बाहर हैं.  

इससे पहले मेरठ के डीएम ने याकूब कुरैशी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया था. इसके तहत पुलिस कुरैशी की 31.70 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करेगी. किठौर की सीओ को संपत्ति का प्रशासक बना दिया गया था. एक साल से याकूब कुरैशी की संपत्ति जब्तीकरण की चर्चाएं थीं.  

बीते साल 31 मार्च को पुलिस ने की थी छापेमारी 

पुलिस ने बीएसपी नेता की मीट फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर 31 मार्च, 2022 को छापेमारी की थी. फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन किया जा रहा था. खराब मीट पैक करके विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने करोड़ों का मीट फैक्ट्री से बरामद किया था, इस दौरान पुलिस ने गैर कानूनी रूप से मीट पैकिंग करने वाले 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था.  

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में याकूब कुरैशी, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी. दिसंबर में याकूब कुरैशी, पत्नी शमजीदा बेगम, बेटों फिरोज और इमरान के साथ मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब और फैजाब के खिलाफ गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

विवादों में रहा है याकूब कुरैशी 

उत्तर प्रदेश की राजनीति में याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा नाता रहा है. याकूब कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. उस समय कई बार विवादित बयान देकर याकूब ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2006 में एक विवादित कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने मेरठ में यह घोषणा की थी. 

 

Advertisement
Advertisement