scorecardresearch
 

लखनऊ में महिला बाउंसर से रेप कर हड़पे दस लाख रुपये, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

लखनऊ आशियाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी का झांसा देकर एक महिला बाउंसर से रेप किया था और लगभग दस लाख रुपये हड़प लिए थे. पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
ओरोपाी नोएडा से गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
ओरोपाी नोएडा से गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ  पुलिस ने एक महिला बाउंसर से शादी का झांसा देकर रेप और दस लाख रुपये ठगने के आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अमरनाथ वर्मा के रूप में हुई है, जो अयोध्या का रहने वाला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता विवाहित थी, पति से तलाक के बाद एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात अमरनाथ वर्मा से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. महिला बाउंसर का आरोप है कि इसी दौरान अमरनाथ वर्मा ने नशीला पदार्थ देकर दुराचार किया. जब उसने इसका विरोध किया, तो अमरनाथ ने उसे शादी का झांसा देकर चुप करा दिया.

यह भी पढ़ें: UP: बुलंदशहर में 2 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

शादी का झांसा देते हुए अमरनाथ ने महिला से दस लाख रुपये ठग लिए. जब पीड़िता को एहसास हुआ कि आरोपी केवल उसे धोखा दे रहा है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया. आरोपी लगातार अपने मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अंततः पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल ज़ोन रविनाथ त्यागी ने बताया कि महिला बाउंसर की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. आरोपी लखनऊ से फरार होकर नोएडा में छिपा हुआ था. उसके खिलाफ आजमगढ़ में धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: ढोंगी बाबा ने इलाज के बहाने दी 4 गोलियां, बेहोश होने पर लड़की से रेप, आश्रम से आरोपी अरेस्ट

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement