scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर करें कार्रवाई... बांदा में बोले ADG जोन

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. इसको लेकर ही प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बांदा पहुंचे और उन्होंने मंडल के कमिश्नर, डीआइजी, डीएम और एसपी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की.

Advertisement
X
बैठक करते ADG भानु भास्कर.
बैठक करते ADG भानु भास्कर.

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है. 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. इसी क्रम में प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने मंडल के कमिश्नर, डीआइजी, डीएम और एसपी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने मौजूद अफसरों से कहा कि चुनाव से पहले सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें. 

जानकारी के मुताबिक, 25 मई को छठे चरण में बांदा में मतदान होगा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) ने आदेश दिया है कि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करें. हिस्ट्रीशीटर और आरोपियों को पहचान कर उन्हें पाबंद करें. चुनाव से पहले जिले में सभी हथियार जमा करवा लें. साथ ही अवैध शराब का निर्माण, विक्री करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Lok Sabha Election Schedule 2024: यूपी में सात चरण में होगा मतदान, जानिए आपके इलाके में कब डाले जाएंगे वोट?

भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करें

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन करें. साथ ही कार्रवाई भी करें. अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने मौजूद अफसरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि CAPF, PAC समेत अन्य सुरक्षाकर्मी, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, उनके रुकने के साथ और भी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. पोलिंग बूथों का चुनाव अफसर निरीक्षण कर लें. सुरक्षा के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं को पूरी कर लें. 

Advertisement

मामले में ADG ने कही ये बात

ADG भानु भास्कर ने बताया कि आज हमने जिले के अफसरों के साथ लोकसभा चुनाव की समीक्षा की है. इलेक्शन कमीशन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं, जैसे फोर्स की तैनाती, व्यवस्थाओं आदि उसकी भी समीक्षा की गई है. आने वाले दिनों में हमारे पास कई चुनौतियां हैं. होली का त्योहार, रमजान के महीना भी शुरू हो गया है. इन सभी तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. सभी विभागों को मिलकर चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के आदेश दिए गए हैं.

यूपी में चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त होंगे- UP DGP

वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस पूरी तरह से तैयार है. हमने चुनाव आयोग को भी आश्वस्त किया है कि यूपी में चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में करवाएंगे. हम मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करवाएंगे और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. हमारे पास पर्याप्त संसाधन मौजूद है. केंद्रीय पुलिस फोर्स का आवंटन चुनाव आयोग के निर्देश पर किया जाएगा, जिसका विस्थापन चुनाव आयोग के निर्देश पर किया जाएगा.

प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि मुझे नहीं लगता कि यूपी में कोई बाहुबली है. यूपी के बाहुबलियों पर जो कार्रवाई हुई है वह अभूतपूर्व है. मैं आश्वस्त करता हूं कि सभी लोग प्रजातंत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस एक ऐसा वातावरण तैयार करेगी, जिसमें चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement