उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के उत्तर खीरी वन प्रभाग (North Kheri Forest Division) के धौरहरा रेंज में एक तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई. बाबुरी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय मिहीलाल पर तेंदुए ने हमला कर दिया और खेत की ओर खींचने की कोशिश की. इस बीच मिहीलाल ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए से भिड़ंत की और उसके गले को पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मिहिलाल तेंदुए को पकड़कर संघर्ष कर रहे हैं और गांववाले जान बचाने के लिए उस पर ईंट-पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, गांववालों की मदद से तेंदुए को किसी तरह भगाया गया, लेकिन इस दौरान वह और भी आक्रामक हो गया और भागने से पहले कई ग्रामीणों, एक वनकर्मी और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज़ कर काबू में किया. इसके बाद तेंदुआ को धौरहरा रेंज मुख्यालय ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ... जंगल में मिले शव के टुकड़े, देखते ही बिलख पड़ा परिवार
दुधवा बफर जोन के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर सौरिष सहाय ने बताया कि तेंदुआ फिलहाल बेहोश है और होश में आने के बाद उसकी हालत का आकलन किया जाएगा. सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं और अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इसी दिन, एक अन्य घटना में शारदानगर क्षेत्र के जातपुरवा गांव में वन अधिकारियों ने एक और तेंदुए को रेस्क्यू किया, जो बीमार हालत में कांपता हुआ मिला. राहगीरों की सूचना पर उसे कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.
मिहीलाल ने कहा कि मैं जा रहा था तो भट्ठे के अंदर से तेंदुआ निकला और हमारे ऊपर हमला कर दिया. हमने लड़ाई करना शुरू कर दिया. करीब 15 मिनट तक हमने अपना गला नहीं पकड़ने दिया, हम भी लड़ाई करते रहे. उसने कई बार गला पकड़ने की कोशिश की. उसने हमारा हाथ चबा डाला. गांव के आदमी थे, उन्होंने दो चार ईंट मारी, तब मैं वहां से छूटकर भागा.
तेंदुए को रेस्क्यू करने के दौरान घायल वन कर्मी राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि जुगनूपुर गांव के पास एक भट्टे में तेंदुआ है. हम लोग टीम के साथ जाने को तैयार ही थे कि फिर सूचना मिली कि मिहीलाल को जख्मी कर दिया है. हम लोग जब पहुंचे, पब्लिक को हटाया गया. तेंदुआ वहीं सुस्त हालत में बैठा था. जब तक डॉक्टर और रेंजर पहुंचे, तब तक हमको ही टारगेट बनाकर हमें जख्मी कर दिया. उसके बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. हम अस्पताल चले आए, हम भी घायल हैं. मिहीलाल भी घायल हैं. तेंदुआ रेस्क्यू हो गया है, उसका भी इलाज चल रहा है.