scorecardresearch
 

गोरखपुर में भाजपा नेता की 45 साल पुरानी दुकान पर चला बुलडोजर, निकल पड़े आंसू

गोरखपुर में भाजपा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीवी चौरसिया की 40 साल पुरानी दुकान पर कथित भू-माफिया ने पुलिस बल की मदद से बुलडोजर चला दिया. कागजात भी लूट लिए गए. आक्रोशित नेता एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठ गए और कैमरे के सामने फफक पड़े. उन्होंने कहा, 56 साल पार्टी को दिए, पद पर रहते हुए भी दुकान जमींदोज कर दी गई.

Advertisement
X
भाजपा नेता चिरंजीवी चौरसिया अपनी बात कहते-कहते रो पड़े  (Photo: Screengrab)
भाजपा नेता चिरंजीवी चौरसिया अपनी बात कहते-कहते रो पड़े  (Photo: Screengrab)

गोरखपुर में एक वरिष्ठ भाजपा नेता की चार दशक पुरानी दुकान पर अचानक बुलडोजर चलने से हड़कंप मच गया. उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष चिरंजीवी चौरसिया ने आरोप लगाया कि एक भू-माफिया ने पुलिस बल का दुरुपयोग कर उनकी दुकान जमींदोज कर दी. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मकान मालिक और किरायेदार के बीच का मसला है. 

1980 से चला रहे थे दुकान

चिरंजीवी चौरसिया ने बताया कि 1980 से वह किराए पर दुकान लेकर व्यापार कर रहे थे. आरोप है कि हाल ही में एक व्यक्ति ने विवादित तरीके से उस जमीन की खरीद-फरोख्त की और पुलिस की मदद से रातों-रात दुकान ढहा दी. आंखों में आंसू लिए वह कहते हैं कि मेरी वर्षों पुरानी दुकान उजाड़ दी गई, उसमें रखे करीब 10 हजार रुपये के कागज भी लूट लिए गए.

कैमरे के सामने रो पड़े नेता

भाजपा नेता सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और परिसर में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनकी आंखें भर आईं और कैमरों के सामने फफक पड़े. कहते हैं कि 56 साल से भाजपा का झंडा उठाया. कभी किसी ने दुकान खाली कराने की हिम्मत नहीं की. लेकिन आज, जब हमारी ही सरकार है और मैं आयोग का सदस्य हूं, तब मेरी दुकान जमींदोज कर दी गई.

Advertisement

स्थानीय पुलिस पर सवाल

चिरंजीवी ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है.अगर पुलिस चाहती तो बुलडोजर कभी नहीं चलता. सब कुछ मिलीभगत से हुआ है. धरने के दौरान व्यापार मंडल, भाजपा कार्यकर्ता और नगर निगम के पार्षद भी बड़ी संख्या में पहुंच गए और समर्थन में नारेबाजी की.

व्यापारियों की चेतावनी

गोरखपुर व्यापार मंडल ने घटना की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा. व्यापारियों का कहना है कि अगर आयोग का सदस्य ही असहाय है तो आम दुकानदार का क्या होगा. वहीं इस मामले में गोरखपुर पुलिस के एसएसपी राज करण नैयर ने बताया की चिरंजीव चौरसिया द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement