उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कार सवार पेट्रोल पंप पर पहुंचा और गाड़ी के अंदर रखे डिब्बे में पांच हजार का डीजल भराया. इसके बाद कर्मचारी जैसे ही तेल की पर्ची निकालने लगा, तो कार सवार मौके से फरार हो गया. यह घटना फिलिंग सेंटर के CCTV में कैद हो गई है. फिलिंग सेंटर के मैनेजर ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दी और तहरीर देकर खिलाफ केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 2 कसिया पर स्थित कामधेनु फिलिंग स्टेशन की है. पेट्रोल पंप के मैनेजर विनोद कुमार मौर्य ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि एक जुलाई को करीब 12 बजकर 22 मिनट पर एक कार वाले ने 5000 हजार का डीजल खरीदा और बिना पैसे दिए भाग गया. कार सवार CCTV में कैद हो गया है.
यहां देखें Video
सेल्समैन निकालने लगा पर्ची, इतने में रफूचक्कर हुआ कार सवार
कोखराज पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार सवार की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक सफेद और काले रंग की कार पेट्रोल पंप पर रात करीब 12 बजकर 22 मिनट पर पहुंची और कार के अंदर रखे डिब्बे में डीजल भरवाया.
डीजल भरने के बाद जैसे ही सेल्समैन रसीद निकालने लगा तो कार सवार तुरंत मौके से फरार हो गया. पंप कर्मियों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. इस मामले में सिराथू सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कार सवार की तलाश की जा रही है.