उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पिपरी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल मुठभेड़ में घायल होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी लूटकांड में पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था.
घायल बदमाश की पहचान किशन पासी निवासी मंदरी, थाना पुरामुफ़्ती (प्रयागराज) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक किशन पासी ने बीते 27 मई को एक महिला से लूट की थी. किशन के खिलाफ पूजा देवी ने करारी पुलिस को शिकायत दी थी. अपनी शिकायत में पूजा ने बताया था कि वह मंझनपुर से अपने गांव सिरियांवा जाते समय रास्ते में पिपर कुण्डी गांव के निकट एक गुमटी के पास खडी हो गयी थी.
यह भी पढ़ें: कौशांबी: दुष्कर्म के बाद भाभी हुई गर्भवती फिर धमकाकर कराया गर्भपात, देवर और ससुर गिरफ्तार
वहीं पर दरियापुर गांव की तरफ से सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और पीछे से बैग छीनकर भाग गये. बैग में 2500 रुपये व एक जोड़ी पायल और घर की चाबियां थीं. महिला से मिली तहरीर के आधार पर थाना करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में एक आरोपी 25 हजार के इनामी रवि भारतीय को पुलिस ने 29 मई को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
उसी घटना में फरार चल रहे दूसरे 25 हजार के इनामी आरोपी किशन पासी को पिपरी थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के पास से एक बाइक, अवैध तमंचा का कारतूस मिला है.
पूरे घटना स्थल का फील्ड यूनिट निरिक्षण कर रही है. मुठभेड़ में घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.