scorecardresearch
 

Kanpur: जेल से रिहा हुई खुशी दुबे, पुलिस ने रातोरात घर के आसपास लगवा दिए CCTV कैमरे

Kanpur News: कानपुर के विकास दुबे कांड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा हुई खुशी दुबे के घर के आसपास आधीरात को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं. खुशी के वकील का आरोप है कि पुलिस उनकी मुवक्किल की निगरानी करना चाहती है.

Advertisement
X
खुशी दुबे के घर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी.
खुशी दुबे के घर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी.

UP News: कानपुर के बिकरू कांड में जितनी 8 पुलिसकर्मियों को मारने वाले विकास दुबे की चर्चा नहीं हुई, उससे ज्यादा चर्चा उसके शूटर अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को लेकर रही है. खुशी दुबे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार की रात को कानपुर देहात जेल से रिहा हुई. 2 साल बाद खुशी रिहा होकर जब अपने घर पहुंची तो उसके घरवालों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन अब पुलिस ने उसके घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं. हैरानी की बात यह है कि सभी कैमरे रात के अंधेरे में लगाए गए. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पुलिस खुशी दुबे की निगरानी करना चाहती है? यह संदेह खुद खुशी दुबे के एडवोकेट शिवाकांत लगा रहे हैं.  

एडवोकेट शिवाकांत का कहना है कि अगर पुलिस खुशी दुबे की सुरक्षा करना चाहती है तो दिन में भी कैमरे लगाए जा सकते थे. खुशी के आने से पहले भी कैमरे लगाए जा सकते थे. लेकिन रात के अंधेरे में कैमरे लगाना इससे साबित होता है कि पुलिस खुशी दुबे की निगरानी करना चाहती है और उसको ट्रेस करना चाहती है. 

दरअसल, खुशी दुबे पहले से ही सभी राजनीतिक दलों का चुनाव में एजेंडा रही है. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने उसके परिजनों से मुलाकात की थी. खुशी की बहन नेहा कांग्रेस की तरफ से कल्याणपुर विधानसभा में चुनाव लड़ी थी. 

समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती समेत आम आदमी पार्टी (AAP) भी इस मुद्दे को कई बार उठाती रही है कि दुबे को पुलिस ने गलत जेल भेजा है. उसको ब्राह्मण होने की वजह से परेशान किया है. खुशी बाहर आ गई है. ऐसे में यह संभावना भी लग रही है कि राजनीतिक दल उसके आधार पर सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

तभी उनके वकील आरोप लगा रहे हैं कि हो सकता है पुलिस खुशी को ट्रैक करने के नजरिए से ही उसके घर के आस-पास रात के अंधेरे में कैमरे लगवा रही है. वैसे इस मामले पर पनकी के एसीपी निशांत शर्मा का कहना है कि खुशी दुबे का चर्चित मामला है. वह माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जमानत पर बाहर आई है, इसलिए उनकी सुरक्षा के नजरिए से पुलिस ने कैमरे लगाए हैं. बाकी और कोई बात नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement