उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया. नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर इलाके में एक शख्स ने कुत्ते को स्कूटी से रस्सी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा.
इससे कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
स्कूटी से बांधकर कुत्ते को घसीटा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता जिंदा है और चीख रहा है, लेकिन स्कूटी चला रहे शख्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. समाजसेवी संस्था की महिला मिनी खरे ने इस मामले की शिकायत नवाबाद थाने में की और कड़ी कार्रवाई की मांग की. मिनी खरे ने बताया कि आरोपी ने पहले कुत्ते को घर में मारा और फिर सड़क पर घसीटा.
वीडियो वायरल के बाद केस दर्ज
नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है और कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेंद्र राजपूत ने पुष्टि की कि शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और रिपोर्ट जल्द पुलिस को सौंप दी जाएगी.