उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रविवार तड़के बरुआसागर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय अदरक मंडी की एक नाली में 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया. अचानक घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस जलीय जीव को देखकर लोगों में दहशत फैल गई. आनन-फानन में सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार यह मगरमच्छ बेतवा नदी से करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय करके बरुआसागर अदरक मंडी की नाली में पहुंच गया था. सुबह करीब 3 बजे कुछ राहगीरों ने उसे नाली के पास हिलता-डुलता देखा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना वन विभाग को दी गई.
यह भी पढ़ें: घर में घुसा 8 फीट लंबा और 80 KG का मगरमच्छ, रेस्क्यू के बाद कंधे पर उठाकर ले गया युवक- Video वायरल
वन विभाग की टीम ने एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी, ताकि मगरमच्छ किसी को नुकसान न पहुंचा सके. इसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ. टीम ने रस्सियों और जाल की मदद से मगरमच्छ को धीरे-धीरे नाली से बाहर निकाला.
यह अभियान करीब एक घंटे से अधिक तक चला. मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे वाहन में रखकर वापस बेतवा नदी के प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया.