scorecardresearch
 

25 लाख खर्च पत्नी को कनाडा भेजा, पहुंचते ही पति से तोड़ा संपर्क! पीड़ित बोला- मुझे विदेश बुलाने का किया था वादा

गुरपिंदर सिंह ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद से मेरी पत्नी विदेश में जाकर नौकरी करना चाह रही थी. पत्नी की जिद करने पर मैंने करीब 25 लाख रुपये खर्च करके उसे कनाडा भिजवा दिया. बकौल गुरपिंदर- जाते समय पत्नी के कहा था कि वो मुझे भी अपने पास कनाडा बुला लेगी.

Advertisement
X
पीलीभीत: पति ने पूरनपुर कोतवाली में दर्ज कराई पत्नी के खिलाफ FIR
पीलीभीत: पति ने पूरनपुर कोतवाली में दर्ज कराई पत्नी के खिलाफ FIR

एक शख्स ने 25 लाख रुपये खर्च कर अपनी पत्नी को नौकरी के लिए विदेश भिजवाया. लेकिन जैसे ही पत्नी विदेश पहुंची उसने पति से नाता तोड़ लिया. इस घटना को करीब एक साल हो गए हैं. ऐसे में अब पति ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई है. उसका दावा है कि पत्नी ने कहा था कि विदेश जाने के बाद वो उसे भी बुला लेगी लेकिन उससे संपर्क ही नहीं हो पा रहा है. मामला यूपी के पीलीभीत जिले का है. 

जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर मकरंदपुर गांव निवासी गुरपिंदर सिंह ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद से मेरी पत्नी विदेश में जाकर नौकरी करना चाह रही थी. पत्नी की जिद करने पर मैंने करीब 25 लाख रुपये खर्च करके उसे कनाडा भिजवा दिया. 

बकौल गुरपिंदर- जाते समय पत्नी के कहा था कि वो मुझे भी अपने पास कनाडा बुला लेगी लेकिन विदेश में शिफ्ट होने के बाद पिछले करीब एक साल से उससे कोई बात नहीं हो सकी है. जब मैं इस बात की शिकायत करने पत्नी के घर पहुंचा तो ससुराल वालों ने अपनी बेटी का पक्ष लिया और मेरे साथ झगड़ा किया. 

ससुराल वालों ने घर में घुसकर मारा-पीटा

गुरपिंदर का आरोप है कि बीते 20 अप्रैल को ससुराल वालों ने घर में घुसकर मुझे बुरी तरीके से मारा-पीटा. मेरे पिता कुलदीप सिंह ने बीच बचाव किया तो उनकी भी बहुत बेइज्जती की जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा और वो दहशत में आ गए. इसी के चलते पिता बीमार पड़ गए और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. 

Advertisement

इलाज के लिए गुरपिंदर ने अपने पिता को मेदांता हॉस्पिटल (गुड़गांव) में भर्ती कराया. बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई. गुरपिंदर ने कहा कि इलाज में व्यस्त होने के कारण मैं इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं कर पाया. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने और पिता की हालत सुधारने के बाद इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पत्नी और उसके घर वालों सहित पांच लोगों के खिलाफ 420, 452, 323, 504, 427 की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. 

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी आदि के आरोप  की FIR दर्ज कर ली गई है. विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

ससुराल वालों ने कही ये बात

शिकायतकर्ता गुरपिंदर ने फोन पर बात करने के दौरान बताया- मैं बाहर हूं. मेरे पिता बीमार हैं. घर पर कोई है नहीं. मेरे पास कोई फोटो या कोई डिटेल नहीं है. पुलिस जांच कर रही है. 

वहीं, गुरपिंदर की आरोपी पत्नी के पिता जसपाल ने बताया कि मेरा दामाद नशेड़ी है. बेटी को शादी के बाद मारता पीटता था. पुलिस से शिकायत भी की थी. मुकदमा भी दर्ज कराया था. कई बार समझौता हुआ है लेकिन हर बार माफी मांगने के बाद फिर से वही हरकत करता. जसपाल ने यह भी दावा किया कि हमने ही पैसे दिए थे दामाद और बेटी को विदेश जाने के लिए. लेकिन मेरी बेटी का वीजा लग गया और दामाद का नहीं लगा. जिससे वो बाहर नहीं जा सका. उसके आरोप फर्जी हैं.  
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement