scorecardresearch
 

वन विभाग दो बता रहा, गांववाले 9-10... Bahraich के गांवों में घूम रहे और कितने भेड़िये?

Bahraich Wolf Attack: बहराइच प्रशासन का कहना है कि 6 भेड़ियों का झुंड लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. लेकिन गांववाले इस बात से सहमत से नहीं हैं. उनका मानना है कि भेड़ियों की संख्या इससे ज्यादा है. फिलहाल, भेड़ियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं.

Advertisement
X
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक

यूपी का बहराइच जिला चर्चा में है, वजह है भेड़ियों का आतंक. ये आदमखोर भेड़िये अबतक एक महिला समेत 9 लोगों का शिकार कर चुके हैं. हालांकि, चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. अब बचे हुए दो भेड़ियों को पकड़ना बाकी है. क्योंकि, प्रशासन का कहना है कि 6 भेड़ियों का झुंड लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. लेकिन गांववाले इस बात से सहमत से नहीं हैं. उनका मानना है कि भेड़ियों की संख्या इससे ज्यादा है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बहराइच के महसी तहसील के कई ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में भेड़ियों की संख्या 9 से 10 हो सकती है. अगर इन सबको नहीं पकड़ा गया तो कभी भी हमला कर सकते हैं. इससे दहशत का माहौल बना रहेगा. वहीं, मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र रेनू सिंह ने बीते दिन बताया कि अभी तक 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, 2 भेड़िये बचे हैं, जिन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है. जल्द ही उन्हें पकड़कर इलाके में खौफ के माहौल को खत्म किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- गर्दन दबोच बच्चे को ले जा रहा था भेड़िया, बचाने के लिए आदमखोर से भिड़ गई मां, फिर...

इन सबके बीच बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह कहते हैं- भेड़ियों के हमले की घटनाएं 17 जुलाई को शुरू हुईं और तब से आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. सीएम योगी की मौजूदगी में समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित गांववालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए थे. जागरूकता फैलाने और भेड़ियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए टीमें बनाई गई हैं. फिलहाल, डरने की कोई बात नहीं क्योंकि पुलिस-प्रशासन, सरकार, वन विभाग सब मुस्तैद हैं. 

Advertisement

आज भी सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि बहराइच के कछार इलाके में में आज भी भेड़िये का सर्च ऑपरेशन जारी है. हरीबक्स पुरवा गांव के इलाके में चार पिंजरे, आठ थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गए हैं. थर्मल ड्रोन से निगरानी शुरू की गई है. 18 टीमें रात दिन गश्त कर रही हैं. 50 से ज्यादा कर्मी पिंजड़े और जाल लगाने का काम कर रहे हैं. 

और पढ़ें- 200 से ज्यादा वनकर्मी, तीन तरफ से बिछाया जाल, फंसने के बाद लादकर पिंजड़े तक ले गए...

डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद है, जो ट्रेंकुलाइजर के जरिए भेड़िये को पकड़ने की कवायद में है. टीम में प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी आकाश दीप बघावन, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं. पूरे इलाके की कांबिंग के जरिए भेड़िये के मूवमेंट को ट्रैक किया का रहा है. 

वन विभाग का कहना है कि इलाके में 6 भेड़ियों का एक झुंड है, जो आदमखोर हो चुका है और लोगों पर हमला कर रहा है. इनमें से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. भेड़ियों की वजह से 20-25 गांवों में डर का ऐसा माहौल बना है कि लोग रात-रातभर जागकर गांव का पहरा दे रहे हैं.

29 अगस्त को चौथे भेड़िये को पकड़ा गया. उसे ट्रेंकुलाइज करने वाले अधिकारियों ने बताया कि इसका डीएनए सैंपल ले लिया गया है और अब टेस्टिंग के बाद ही पता चलेगा कि क्या ये भेड़िया उसी ग्रुप का है, जिसने इन वारदातों को अंजाम दिया है. 

---- समाप्त ----
(इनपुट: कुमार अभिषेक, राम बरन चौधरी, अभिषेक मिश्रा)
Live TV

Advertisement
Advertisement