scorecardresearch
 

बाराबंकी हादसे का CCTV आया सामने... विशालकाय पेड़ गिरने से हुई थी 5 लोगों की मौत

बाराबंकी में सुबह तेज बारिश के बीच चलता बस पर विशालकाय पेड़ गिरा, जिससे बस ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जैदपुर के हरख ब्लॉक में हुए इस भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5–5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
 घायल महिला ने वीडियो बनाने वालों पर नाराजगी जताई. (Photo: Syed Rehan Mustafa Rizvi/ITG)
घायल महिला ने वीडियो बनाने वालों पर नाराजगी जताई. (Photo: Syed Rehan Mustafa Rizvi/ITG)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना थाना जैदपुर क्षेत्र के हरख ब्लॉक के पास हुई, जहां तेज बारिश के बीच करीब 10:29 बजे सड़क किनारे खड़ा एक विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़कर तेज रफ्तार से आ रही बस पर जा गिरा. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में महिला सिपाही की हत्या, हाइवे किनारे झाड़ियों में मिला शव, ड्यूटी जाते टाइम हो गई थी लापता

दरअसल, इस हादसे में बस ड्राइवर संतोष सहित पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में जूही सक्सेना, 58 वर्षीय महिला रकीबन, शिक्षा मल्होत्रा और मीना श्रीवास्तव शामिल हैं. वहीं, घायल यात्रियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें वीडियो...

वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक घायल महिला शैल कुमारी ने वीडियो बनाने वालों पर नाराजगी जताई और कहा, यहां हम लोग मर रहे हैं और आप लोग वीडियो बना रहे हैं. इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया.

Advertisement

बाराबंकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5–5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि मुआवजा सीएम के आदेश के अनुसार तुरंत दिया जाएगा. इस हादसे ने बारिश के मौसम में सड़क सुरक्षा और पुराने पेड़ों की नियमित जांच-पड़ताल की ज़रूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement