scorecardresearch
 

Video: गाजियाबाद की सोसाइटी में AC फटने से लगी आग, पूरा फ्लैट जलकर खाक

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एसी फटने से आग लगने का मामला सामने आया है. यहां इंदिरापुरम इलाके में एक सोसाइटी में एसी फटने के बाद आग लग गई. बिल्डिंग से निकलती आग की लपटों को देख आसपास अफरा-तफरी का महौल हो गया. फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां बुलानी पड़ गई.

Advertisement
X
गाजियाबाद में एसी फटने से लगी आग
गाजियाबाद में एसी फटने से लगी आग

गाजियाबाद में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. यहां रात में भी तापमान कम होता नजर नहीं आ रहा. ऐसे में लगातार एसी के चलने की वजह कंप्रेसर फटने की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के सेक्टर 13 मर्लिन सोसाइटी का है.यहां एक फ्लैट में एसी ब्लास्ट से फ्लैट में आग लग गई.

मिली जानकारी के अनुसार मर्लिन सोसाइटी के फ्लैट नंबर 607 में एसी फटने से फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि एसी में आग लगने के बाद आग पूरे फ्लैट में फैल गई और फिर  बिल्डिंग से आग की लपटें दिखाई देने लगी. इसके बाद तुरंत आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई.

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके  पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया. आग पर काबू पाने के लिए कुल 6 फायर टेंडर पहुंचे थे. इनमें से दो फायर टेंडर वैशाली, दो साहिबाबाद और दो कोतवाली फायर स्टेशन से मंगाए गए. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

नोएडा में कई एसी फटने के मामले आ चुके हैं सामने
बता दें कि नोएडा में इस बार एसी फटने से आग लगने की कई सारी घटनाएं सामने आई. इस साल गर्मी दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. यही कारण है कि जगह-जगह से एसी के फटने की घटनाएं सामने आ रही है. एसी फटने के साथ आग लग जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement