scorecardresearch
 

यूपी के शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा... रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट आई फैमिली, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हो गया. रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बाइक सवार फैमिली गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्य और एक रिश्तेदार सहित कुल पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
शाहजहांपुर में पांच लोगों की मौत, हादसे की जांच शुरू. (Photo: ITG)
शाहजहांपुर में पांच लोगों की मौत, हादसे की जांच शुरू. (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां रोजा रेलवे स्टेशन के आउटर इलाके में रेलवे ट्रैक पार करते समय गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य और उनका एक रिश्तेदार शामिल है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बारे में पता चलते ही स्टेशन पर मौजूद लोग सन्न रह गए.

हादसा उस समय हुआ, जब हरिओम नाम का युवक अपने रिश्तेदार सेठपाल, उसकी पत्नी पूजा और उनके दो बच्चों को रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था. दोनों परिवार एक ही बाइक पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. यह रास्ता आमतौर पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ट्रैक पार करते समय बाइक सवार ट्रेन की दिशा का सही अंदाजा नहीं लगा सके. इसी दौरान तेज रफ्तार में गरीब रथ ट्रेन आ गई और पांचों लोग चपेट में आ गए.

हादसा इतना भीषण था कि दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों की मौके पर ही ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दीॉ. कुछ ही देर में जीआरपी पुलिस और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटरियों पर रील का शौक बना जानलेवा... ट्रेन की चपेट में आए 2 लड़कों की मौत, हंसते-खेलते परिवारों के बुझे चिराग

जीआरपी ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मृतकों के परिजन लालाराम ने कहा कि हमारा लड़का हरिओम अपनी मां को छोड़ने शहर आया था. उसके बाद वह अपने साढू के परिवार के साथ लौट रहा था. रास्ते में हादसा हो गया. वहीं जीआरपी एसओ मदनपाल ने कहा कि यहां एक रास्ता है, जिस पर रेलवे कर्मचारी निकलते हैं, वहां से यह परिवार बाइक से निकल रहा था. यह जज नहीं कर पाया कि किधर से ट्रेन आ रही है, तभी यह हादसा हो गया.

एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि शाहजहांपुर के रोजा स्टेशन के आउटर पर एक बाइक से पति-पत्नी उनके दो बच्चे और उनका एक साढू रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement