scorecardresearch
 

इन्वर्टर बैटरी में धमाके से गई जान या विस्फोटक से मारने की साजिश? अमेठी में सेना के जवान ने माता-पिता की मौत पर उठाए सवाल

अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि दंपति के बेटे हवलदार विपिन सिंह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर संग्रामपुर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 103 (विस्फोटकों का इस्तेमाल कर हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, जांच चल रही है. 

Advertisement
X
 सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

यूपी के अमेठी में एक बुजुर्ग दंपति की कथित इन्वर्टर बैटरी विस्फोट में मौत हो गई. हादसे के 24 घंटे बाद अब सेना के एक जवान ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके माता-पिता की हत्या विस्फोटकों का इस्तेमाल करके की गई है.  

मामले में अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि दंपति के बेटे हवलदार विपिन सिंह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर संग्रामपुर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 103 (विस्फोटकों का इस्तेमाल कर हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, जांच चल रही है. 

न्यूज एजेंसी के अनुसार, इन्वर्टर बैटरी विस्फोट की यह कथित घटना बुधवार सुबह मरदौली गांव में हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक दंपति के बेटे विपिन सिंह देर रात घर लौट आए. घर के अंदर विस्फोट स्थल की जांच करने के बाद, उन्होंने संग्रामपुर पुलिस स्टेशन पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर उनके माता-पिता पर विस्फोटकों से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई. 

विपिन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि विस्फोट इतना तीव्र था कि लोहे के दरवाजे में छेद हो गए और घर को काफी नुकसान पहुंचा. उन्होंने पूरी फोरेंसिक जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. 11 जून को, पुलिस ने शुरू में इस घटना को एक घातक इन्वर्टर बैटरी विस्फोट के रूप में दर्ज किया, जिसमें 62 वर्षीय नौरंग बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी अनुसूया सिंह (60) ने बाद में एम्स रायबरेली में दम तोड़ दिया. 

Advertisement

सेना के जवान विपिन सिंह के चाचा उदयभान सिंह ने पहले पुलिस को बताया था कि विस्फोट उस कमरे के अंदर हुआ था, जहां इन्वर्टर रखा हुआ था. उन्होंने उस समय किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं जताया था. एफआईआर के बाद, फोरेंसिक टीमों और अग्नि सुरक्षा अधिकारियों ने विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया. 

एसपी कौशिक ने कहा- " मौके से नमूने एकत्र किए गए हैं और हम यह पता लगाने के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं कि यह वास्तव में एक दुर्घटना थी या जानबूझकर किया गया कृत्य." उन्होंने कहा कि सभी एंगल से जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement