scorecardresearch
 

एक दिन के लिए DM और SP बनाई गई बेटियां... पीड़ितों की शिकायत पर SDM को लगाया कॉल, लिया ताबड़तोड़ एक्शन

UP News: डीएम बनी छात्रा ने एक शिकायत पर सीधे SDM को फोन लगाया और जमकर हड़काया. अवैध कब्जे की शिकायत पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच करके कार्रवाई की बात कही. इसके बाद किसानों की समस्या पर ADM को पूरे मामले में खुद जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए. 

Advertisement
X
बेटियों को बनाया गया जिले का सबसे बड़ा अधिकारी.
बेटियों को बनाया गया जिले का सबसे बड़ा अधिकारी.

यूपी के बांदा जिले में 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत बेटियों को जिले का सबसे बड़ा अधिकारी बनाया गया. बाकायदा पूरे प्रोटोकॉल से जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) बनी छात्राओं ने जनसुनवाई की. पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को फोन कर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए. 

इस दौरान बेटियों ने कहा कि आज हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी पर गर्व है. उन्होंने हमें जिले के सबसे बड़े अधिकारी की कुर्सी पर बैठाया. हमारा उद्देश्य है कि हम भी आईएएस या आईपीएस बन देश और गरीबों की सेवा करें, उनकी मदद करें. इसके बाद डीएम और एसपी बनी छात्राएं गाड़ियों के काफिले से कोतवाली का निरीक्षण करने पहुचीं, जहां उन्होंने मौजूद पुलिस स्टाफ को महिलाओं की सुरक्षा करने सहित तमाम कड़े निर्देश दिए. 

दरअसल, प्रदेश में इन दिनों योगी सरकार मिशन शक्ति का अभियान चला रही है, जो अबकी बार फेज 5 है. उसी क्रम में बांदा में 12वीं क्लास की दो छात्राओं को डीएम और एसपी बनाया गया. जिला प्रशासन के अफसरों ने स्वागत कर उन्हें चार्ज दिया. दोनों बेटियों ने चार्ज लेते ही सबसे पहले जनसुनवाई शुरू. 

Advertisement

डीएम बनी छात्रा ने एक शिकायत पर सीधे SDM को फोन लगाया और जमकर हड़काया. अवैध कब्जे की शिकायत पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच करके कार्रवाई की बात कही. इसके बाद किसानों की समस्या पर ADM को पूरे मामले में खुद जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए. 

बांदा SP अंकुर ने छात्रा को हस्तांतरित किया चार्ज.

वहीं, एसपी बनी छात्रा ने शिकायतों पर थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मातहतों को महिलाओं से सम्बंधित मामले में तत्काल एक्शन लेने के कड़े निर्देश दिए. 

SP बांदा अंकुर ने बताया कि CM योगी के निर्देशों  के क्रम में मिशन शक्ति फेज 5 में स्कूल की बच्चियों को डीएम और एसपी बनाया गया है. छात्राओं ने जनसुनवाई की और मातहतों को निर्देश. पूरा पालन कराकर रिपोर्ट दी जाएगी. 

इसके अलावा, जिले के हर थानों से लगाकर जिले के सभी विभागों में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिससे बेटियों के मन में एक जागरूकता का भाव आए. उन्हें जानकारी हो कि सरकार की योजनाएं क्या हैं? धाराएं क्या हैं? कैसे काम किया जाता है? आगे छात्राएं प्रेरणा लेकर हर हाल में बड़े पद पर जाएंगी. यह अभियान आगे चलता रहेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement