उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद ने रविवार को खौफनाक मोड़ ले लिया. मामूली झगड़ा इस कदर हिंसक बन गया कि एक युवक को बीच बाजार चाकुओं से गोद दिया गया. यह वारदात न केवल इलाके में सनसनी फैला गई, बल्कि CCTV फुटेज सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका इलाके की है. यह शहर का पॉश इलाका माना जाता है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक फैजल छिप्तहारि मोहल्ले का रहने वाला है और मर्दन नाका क्षेत्र में परचून की दुकान चलाता है. उसका किसी युवक से क्रिकेट खेलते समय बल्ला छीनने को लेकर झगड़ा हो गया था. पहले तो दोनों में कहासुनी और गाली-गलौच हुई, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका.
यह भी पढ़ें: YouTube से सीखा फ्रॉड, ऑनलाइन मंगाई मास्टर Key और ATM से पार करने लगे दूसरे का पैसा... बांदा में पकड़े गए तीन शातिर ठग
रात को आरोपी युवक अपने तीन साथियों के साथ चाकू और रॉड लेकर फैजल की दुकान पर पहुंच गया. दुकान से बाहर खींचकर उन्होंने फैजल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकुओं से पीठ, हाथ और कमर पर कई वार किए गए. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल फैजल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार फैजल की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर है.
इस पूरी घटना की CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दबंग युवक कैसे फैजल को दुकान से बाहर घसीटते हैं और फिर सड़क पर बेरहमी से चाकू से हमला करते हैं. इलाके में इस घटना के बाद खौफ और आक्रोश का माहौल है. वहीं, फैजल और उसके परिवार की ओर से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
DSP राजीव प्रताप ने कहा, थाना कोतवाली के मर्दन नाका क्षेत्र में युवक फैजल के साथ क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के चलते मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.